Best Attitude Status, Attitude Status 2021
उम्र 🙄_छोटी है तो क्या हुआ,❓
जीवन 😕का हर #एक _मंज़र देखा है,
फरेबी #मुस्कुराहटो 😚के #संग _
बगल में छुपा #खंज़र 🔪देखा है !!
कोई 👥 कितनी भी कोशिश कर ले
हमारे 👦 जैसा बनने की,
लेकिन उसे 👤 यह पता होना चाहिये
कि शेर 🦁 बनाए नही जाते, पैदा हुआ करते हैं..
वैसे दुश्मनी तो हम 🐕कुत्ते से भी नहीं करते है,
पर बीच में आ जाये तो शेर #को #भी #नहीं #छोड़ते.
हम 15% Battery Warning ⚠ को भी सीरियसली नहीं लेते हैं,
किसी की 😈 फालतू बातें 💬 तो बहुत दूर की बात है..
आज कल वो लोग भी कहते है
कि हमारा तो नाम ही काफी है…
जिनको गली में 2 लोग भी नही जानते है
हमारे जीने का तरीका थोड़ा अलग है,
हम उमीद पर नहीं अपनी जिद पर जीते है..
Attitude Status In hindi
सिर्फ उमर👀 #ही छोटी👦 है,
जजबा तो दुनिया को मुठ्ठी में करने का रखते है
मोबाइल में घण्टे घण्टे भर म्यूजिक
सुनने में भी वो मज़ा नही आता…
जो क्लास के बेंच पर खुद तबला
बजाते हुए गाना गाने में आता था…
सिगरेट वाले से उधार
और खुबसूरत लड़कियों से प्यार
जितना भी रोको हो ही जाता है..!!
बड़ेलोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता
शेर के पाँव में अगर काँटा चुभ जाए,
तो उसका ये मतलब नहीं की अब कुत्ते राज_करेंगे ।।
वाक़िये तो अनगिनत हैं ज़िंदगी के,
समझ नहीं आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ..
सिंगल लोंडो का भी अपना अलग ही 😎 एप्टीटयूड है,
मां-बाप 👪 के अलावा किसी के बाप की नही सुनते..
अगर कोई चुप है तो इसका मतलब
ये नहीं की उसे बोलना नहीं आता,
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो !!
हमारी अफवाह के धुंए वही से उठते है
जहाँ हमारे नाम से आग_लग 🔥जाती है !!
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए !!
आसमान पर ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीन पर नहीं होते वो कहीं पे नहीं होते।
ताक़त अपने लफ़्ज़ों में डालो आवाज़ में नहीं,
क्यूंकि फ़सल बारिश से होती है बाढ़ से नहीं 😎😎
Akad Attitude Status
रेगिस्तान भी हरे 🌳 हो जाते है,
जब अपने साथ अपने भाई 👬 खड़े हो जाते है!
बेटा 🎲Game बहुत अच्छा खेला तूने,
लेकिन बंदा गलत चुन लिया😎 !!
मत उलझो हमसे ,
हम खुद नहीं समझ पाए अपने आप को,
तुम क्या ख़ाक समझोगे हमें😎😏
जहाँ सच😕 ना चले वहां झूठ ही सही.✔️
जहाँ हक ना चले वहां लूट ही 👉सही !!
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो ,
जिस दिन हम बदमाश हो गए…
कयामत आ जाएगी😏😏
जो मेरे मुकद्दर में है वो खुद चल कर आएगा,
जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा 😏 😏
Attitude Status
जिनके मिज़ाज दुनियाँ से अलग होते है,
महफ़िलों में चर्चे उन्ही के ग़जब होते है।
धुप में तो काच के तुकडे भी चमकते हैं,
पर हिरे की पहचान तो अंधेरे में होती हैं…
चर्चाए ख़ास हो तो किस्से भी जरुर होते है,
उँगलियाँ भी उनपर ही उठती है जो मशहूर होते है !!
ताश का #जोकर 🃏और #अपनों की ठोकर,
अक्सर बाज़ी घुमा देते है !!
बस खामियां याद रख लो मेरी,
खासियत से तो वैसे भी लोग अनजान ही रह जाते हैं।
मरूँगा 10 गिनूंगा यकीन नहीं आता❓
तो #ऊँगली👊 करके देख !!
Attitude Life Status
प्यार, एहसान, नफरत, दुश्मनी जो चाहो वो करलो मुझसे,
आप की कसम वही दोगुना होकर मीलेगा 😎 😎
कुछ लोग चप्पल के जैसे होते है,
साथ तो देते है पर पीछे से कीचड़ उड़ाते रहते है !!
मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है
समुंद्र के पानी जैसा..
खारे हैं, मगर खरे हैं..!!
मेरे 🙋 आगे ज्यादा अकड़ 👿 मत दिखा,
जिस रास्ते पे तू चल 🚶 रहा हैं ,
उसपे मैंने धूल उड़ा रखी हैं ..
फर्क नहीं पड़ता मुझे कि दुनिया क्या कहती है।
मैं अच्छा हूँ बहुत मेरी माँ कहती है।
Fadu Attitude Status
सही वक्त पर करवा देंगे हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद 🙌 को समंदर 🌊 समझ बैठे हैं..
#गज़ब की धूप है ☀ मेरे शहर में,
फिर ☝ भी कुछ लोग धूप ☀ से नही मुझसे_जलते है !!
वाक़िफ़ कहाँ दुश्मन अब हमारी उड़ान से,
वो कोई और थे जो हार गए तूफान से।
अपना तो एक ही सपना है,
सर पे ताज़ एक मुमताज़ और इस दुनिया 🌎 पर राज़..
ज़ुबान कड़वी ही सही मगर साफ़ रखता हुं।
कौन, कहाँ, कब बदल गया सबका हिसाब रखता हूँ।
सब बोलते है यार बता कैसी है Vo
तो यारों सुनो दिखने में भोली है,
लेकिन बंदूक कि गोली है.!!
Motivational Attitude Status
सही को सही और गलत को गलत कहने की हिम्मत रखता हू ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ 😏..
मज़बूत रिश्ते 👫 और कड़क चाय, ☕
धीरे-धीरे बनते है ।।
हम Single ☝ लोग हैं साहब,
हम Date 📅 पर नहीं भंडारे 🍛 में जाते हैं..
मैं जानता हूं कहां तक उड़ान है उनकी,
मेरे ही हाथ से निकले हुए परिंदे हैं..!!
घायल शेर की साँसे उसकी दहाड़
से भी ज्यादा खतरनाक होती है 😏😏
Look ही Attitude वाली है,
दिल में कोई घमंड नहीं हमारे .😜
तुम जलते रहोगे आग की तरह,
और हम खिलते रहेंगे गुलाब की तरह।
Badmashi Attitude Status
मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक़्त बताएगा।
चाहने वाले हज़ार हैं मेरे,
ये दो चार दुश्मनों से फर्क नहीं पड़ता मुझे..!!
मुझे चाहने वालों की तादात बढती जा रही है,
मुझसे 👦 नफरत करने वालों,
अपनी दुआओं 😌 मे थोड़ा ☝ असर लाओ..
बड़ी से🚹 बड़ी हस्ती मिट☸ गयी
मुझे झुकाने मे ,
बेटा तू तो 🔛कोशिश भी मत करना
तेरी उम्र गुजर जायगी मुझे गिराने मे.
ये बदमाशी की बाते तू सोच समझ के किया कर बेटे,
क्यूंकि जिन किताबो से तूने सीखा है,
वो 👉#किताब मैंने ही #_लिखी✍️ है !!
मुझे मेरे पर ऊँगली उठाने वाले लोग अच्छे लगते है,
क्यूँकी वो खुद का कम और मेरा ज्यादा💀 सोचते है..!!
Attitude Status
इतनी छोटी सी उम्र में इतने चाहने वाले बना दिए हैं कि,
अगर हम 😈 मर गए तो क़ब्रिस्तान
में मेला 🎡🎢 लग जायेगा..
मेरी शराफत को तुम बुझदिली का नाम मत दो,
क्यूंकि दबे ना जब तक घोड़ा,
तब तक बन्दूक भी खिलौना ही होती है !!
ख्वाब 🤨टूटे है मगर हौंसले 💪जिन्दा है,
हम तो वो है जिन्हें #देख👀 के
मुश्किलें भी 😒#शर्मिंदा है !!
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ 👿 परिंदो,
अगर मैं औकात ☹ पर आ गया
तो आसमान खरीद 💰 लूंगा..
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी की लोग अपनी हसियत के गुण😂 गाते है !!
थोड़े ही दिनों में इतना नाम कमाने वाला हूँ,
की कोई पूछेगा भी नहीं की लड़का क्या करता है,
Direct बोलेंगे ले कर जा मेरी लड़की को बात ख़तम..
नोट इकट्ठे करने की बजाए दोस्त👬 इकट्ठे किये मैंने,
इसीलिए 😏आज भी #पुराने 😎चल रहे है !!
『अपना』तो बस एक असूल हैं,
Smile😊 करो Dil❤️️ से
और Dosti🤝 निभाओ Jigar से😘
Attitude Status Hindi 2021
ख्वाइशो का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं ,
मुझे मुश्किलें मज़ा 💪देती है !!
मंजिले ☝️मुझे छोड़ गई रास्तो ने संभाल लिया,
ज़िन्दगी 😑तेरी जरुरत नहीं
मुझे हादसों ने 😏पाल लिया !!
तुम सिखाओ अपने दोस्तों 👬को हथियार🔫 चलाना,
हमारे दोस्त👬 तो पहले से ही बारूद💣 है !!
वो खुद पर इतना गुरूर करते है ,
तो इसमें कोई हैरत की बात नहीं।
जिन्हे हम चाहते है वो आम हो भी नहीं सकते।”
मुझे अच्छे लगते है वो 👭लोग,
जो मुझसे नफ़रत करते है,
क्योंकि हर कोई प्यार से देखेगा
तो नज़र लग जाएगी ना #मुझे ।।
बाकी लड़कों के नाम #Love Letter💌## लिखा जाता है,
हमारे नाम😏 #_FIR 👉🔖लिखी #जाती है..!
New attitude status
डूब जाए आसानी से, मै वो कश्ती ⛵नहीं,
मिटा सको तुम मुझे, ये बात तुम्हारे _बस 💪की नहीं !!
गर्लफ़्रेंड से प्यार ❤ से बाते करने मे कहा मजा है,
जिगरी दोस्तों को गालीया दे के देखो
दिल ❤ को शकुन 😌 मिलेगा..
मेरे ठोकरें 😔 खाने से भी कुछ लोगों को जलन है,
कहतें हैं यह शख्स तजुर्बे 👦में आगे निकल गया !!
हम 👦भी नवाब है 👑 लोगों 👫 की अकड़
धूएँ 😏🌬 की तरह उड़ाकर,
औकात सिगरेट 😏🚬 की तरह छोटी 👌 कर देते है ।।
जिसको जो कहना 💬 है कहने दो,
अपना 👷 क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है,
और वक्त ⏱ सबका आता है ।।
“सर झुकाने की आदत नहीं
आंसू बहाने की आदत नहीं।
हम बिछड़ गए तो रोओगे।
क्योंकि हमारी लौट के आने की आदत नहीं।”
माना की औरो के मुकाबले
कुछ ज्यादा 🤔#पाया नहीं मैंने,
पर खुश हूँ की #खुद को गिराकर कुछ #उठाया नहीं मैंने !!
बोलने की आदत नहीं
करके काबिलियत का सबूत दूँगा।
ख़िलाफ़ बोलते हैं जो आज मेरे
कल मैं उनकी कह के लूँगा।
Best Attitude Status
अजीब सा ख़ौफ़ था उस शेर की 👀आँखों में,
जिसने जंगल में हमारे 👟जूतों के निशान देखे थे…!!
ऐसा कोई शहर नहीं,
जहा अपना कहर नहीं,
ऐसी कोई गली नहीं जहा अपनी चली नहीं..
“मैं वो खेल नहीं खेलता जिसमे जीतना फिक्स हो।
क्युकी जीतने का मज़ा तभी है ,
जब हारने का रिस्क हो।”
हमारी 🙋 हँसी 😄 मिटाने 😞 की कोशिस में,
ना जाने कितनो का वजूद 😎 मिट ⚔ गया..
हमसे 👉#उलझना कुछ 😣#ऐसा है,
जैसे बारूद💣 के ढेर पर बैठकर _चिंगारी 🔥से खेलना !!
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !!
Attitude 💣जो कल था वो आज है,
जिंदगी ऐसे ⚔जियों जैसे बाप का राज है..!!
बहुत👈 से आए थे हमें #गिराने,
कुछ ना😎 कर पाए #बीत गए #_ज़माने⏲️ !!
इंसानियत तो हमने ब्लड बैंक से सीखी हैं साहब,
जहां बोतलों पर मजहब नहीं लिखा जाता..
Attitude मेरा खानदानी है।
तू ही मेरे दिल की रानी है,
इसीलिए कह रहा हु मानजा
वरना मेरी करोड़ों दीवानी है।
अक्सर औकात की बात वही किया करते है,
जो कायर हमेशा झुंड में चला करते हैं।
नया नया है तू बेटे मैंने खेल पुराने खेले है,
जिन लोगों के दम पर उछलता है तू,
मेरे पुराने वो चेले है..
हम दोस्तों 👬 के लिए दिल ❤ तोड़ 💔 सकते हैं,
दुश्मनों 👹 ज़रा सोचों
तुम्हारा 👆 क्या क्या तोड़ेंगे..
अपना तो एक ही तरीका है यारो,
मांगों उसी से जो दे ख़ुशी से,
और जो न दे ख़ुशी से तो छीन लो उसी से..
हमारे #कद 👆के #बराबर ना आ सके जो 👉लोग,
हमारे #पाव👢 के #निचे खुदाई🕳️ करने लगे !!
उजालों में तो मिल ही जाएगा कोई ना कोई,
तलाश करनी है तो उसकी करो जो अंधेरों में तुम्हारा साथ दे 😎😎
मत लो मेरे सब्र के बाँध का इम्तेहान,
जब जब ये टूटा है, तूफ़ान ही आया है 😏 😎
किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि
उसकी ख़ामोशी टूटे,
और वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे 😎😏😏
इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज़ादा चाय के दीवाने हैं।
ख़ुदा सलामत रखे उन आँखों को
जिनमे आजकल हम चुभते बहुत हैं।
टक्कर की बात मत करो जिस दिन
सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे।
रूठे 😌 हुए को मनाना,
और गैरो को हसाना 😊 हमे पसंद नही..
जब मेरा दिन ⛅ आएगा,
न जाने कितनों का दिन ही नहीं आएगा !!
प्यार वो नही जिसमे Attitude और Ego😏 हो,
प्यार तो वो है जिसमें एक “रूठने” मे #Expert हो
तो #दूसरा मनाने में 👉#Perfect❤️️ हो.
सुन_बेटा टेंसन में सिर्फ़ तु नहीं
तेरा पुरा ख़ानदान होगा ,
पंगा जो मुझसे लिया
अब देख 👀क्या बुरा बुरा अंजाम🔥 होगा
Best Attitude Status
हमको जंजीरो में ⚡️कैद करने का सपना मत देख,
क्युंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी #शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती हैं।
हमारे तो दोस्त भी किसी जादुई ताबीज़ से कम नहीं,
गले लगाते ☝ ही सारे #गम 😥 खींच लेते है…!!
जितना बदल सकते थे,
ख़ुद 👤 को बदल लिया,
अब जिसको👉 शिकायत है
वो अपना रास्ता ☝ बदले..
अगर हमसे मिलना हो तो ज़्यादा गहरे पानी मे आना,
बेशकीमती ख़ज़ाने 💰 कभी
किनारे 😌 पर नहीं मिला करते..
“जंग लगी तलवारो पर अब धार लगानी होगी।
कुछ लोग औकात भूल गए अपनी
शायद उन्हें याद दिलानी होगी।”
दो✌ #क्लास पीछे थी वो👸 मुझसे,,,,
आज पति और तीन_बच्चो के साथ आगे है मुझसे 😂.
बरसात के मकोड़े😎 हमें यही सिखाते हैं कि,
जिन लोगों के ‘ पंख ‘ लग जाते हैं,
वो बस कुछ🔪 ही दिन के मेहमान होते हैं…😎😎
Attitude Love Status
शरीफ ☺ तो हम बचपन 👎 से थे
पर क्या करें,
दिल तोड़ना 💔 लड़कियों 👭 ने सिखाया
तो हड्डिया तोड़ना यारों 👬 ने सिखाया..
अपनी #कमजोरी😯 का #जिक्र कभी ना करना,
क्यूंकि लोग कटी पतंग को जमके लूटते है !!
मुकाबले की बात छोड़ दे 👶 बेटा,
हम 🙋 वो हे जिनकी Duplicate चीजे भी Hit होती 👌 हैं।
रहते हैं ☝ आस-पास ही लेकिन 😌 साथ नहीं होते,
कुछ लोग 👫 जलते हैं मुझसे 👨 बस खाक #नहीं होते
झुण्ड 👬 की 👥 जरूरत तो कमजोरो 👶 को पड़ती ,
तबाही ⚔ मचाने के लिए तो मुझ 🙋 जैसा एक शेर ही काफी हैं।
अब अपनी शख्सियत की भला
मैं क्या मिसाल दूँ यारों,
ना जाने कितने लोग मशहूर हो गये,
मुझे बदनाम करते करते..!!
आजकल ☝ ज़माने के साथ चलना है तो,
आपको 👫 चेहरे बदलने 👤 का हुनर
😌 ज़रूर #आना चाहिए ।
हमारा नाम इतना भी #कमजोर नहीं है कि,
दो चार_दुश्मनों 😈 की आवाज़ से बदनाम हो जाए ।।
मेरी कब्र के पास 📶Wi-Fi जरूर लगाना,
क्योंकि मेरे दोस्त👬 इतने कमीने है…
कि 📶Wi-Fi यूज करने के लिए,
जरूर मेरे पास आएगे.
वो 👫 मुझे ज़िन्दगी जीने 😊 का तरीका बता रहे है,
जिनकी औकात 😏 मेरे Attitude 👦 के बराबर भी नहीं..
लोग पूछते हैं इतने #गम में भी 😇खुश _क्युँ हो..?
मैने कहा #दुनिया साथ 🤝दे
न दे मेरे #दोस्त तो #साथ हैं…
बिगड तो मैं उसी दिन गया😎था,
जिस दिन पैदा होते ही नर्स ने kiss 💋किया 😎था.
मिली 😊 थी 👤अजनबी 😘 बनकर,
आज 😌 ज़िन्दगी ☝की #जरुरत ❤ हो तुम ।
सामने बैठे👸रहो, दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे👀तुम्हें, उतना ही💞प्यार आएगा😘
तुझे👉👦 एक नज़र देखना चाहते हैं..!!
देखकर नज़रों👀 में बसाना चाहते हैं..!
“वो बोले ताली तो दोनों हाथों से बजती है,
मेने चमाट मार के बजा दी, एक हाथ से ताली।”
वक़्त 🕘 आने पे सवालों❓ के जवाब जरूर✔ दूंगा
मुझे 🙋 मालूम है, ज़ात 👎 और औकात ♂ सबकी..
परख 👍 न सकोगे ऐसी शख़्सियत है मेरी,
मैं उन्ही के लिए हूँ 😊जो जाने क़दर 🙏 मेरी..
टक्कर 💪 की बात मत करो
😒जिस दिन 📆 सामना होगा,
उस दिन 😏 हस्ती मिटा देंगे..
“तू क्या बराबरी करेगा पगले,
हमारी तो नींद में भी खींची हुई फोटो को लोग DP लगाते है।”
सुन छोरी 👸 इतनी आसानी से मैं तुझे नहीं 👎 मिलने वाला,
मेरी माँ कहती है बेटा 🙌 लाखों में एक ☝ है तू..
उस चाँद को बहुत गुरुर है,
कि उसके पास नूर है,
मगर वो क्या जाने की मेरा हर दोस्त कोहिनूर है..
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना
मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है..
हम सिंगल ही ✔ सही,
जिसकी ► Girlfriend👸 है,
उसने 🙇 कौन सी 👫 लंका जीत ली है..
लोग 👫 वाकिफ हैं , मेरी 👦 आदतो से,
रूतबा कम ☝ ही सही पर 😌 लाजवाब रखता हूँ ।।
अभी मैंने 👦 खुद को शीशे 🔍 में देखा,
तो पता चला कि दुनिया 🌎 में
मासूम लोग 👦 आज भी जिन्दा हैं ।।
रिश्ते आजकल☝#झूठ😡बोलने से नही,
बल्कि सच😇बोलने से #टूटते हैं।
ज़िन्दगी में बहुत पाप किये है,
लेकिन कभी एंड्राइड फ़ोन में
एप्पल की रिंगटोन नहीं लगाई..
“हमको मिटा सके ये ज़माने में दम नहीं।
हमसे ज़माना है ज़माने से हम नहीं।”
हम मोहब्बत😍से मोहब्बत फैलाते ☝ हैं साहब,
नफरत 😡 के लिए हमारे पास फुर्सत नहीं हैं..
Attitude Shayari
खुशी 😊 आपके Attitude 😎 पर निर्भर #करती है,
☝ आपके पास 👤 क्या है 😌 उसपर #नहीं...
“न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों की दीवारे गिरी।
पर मुझे गिराने में कई लोग बार बार गिरे।”
#दुनिया 🌍 खामोशी भी 😌 #सुनती हैं,
लेकिन ☝ पहले धूम मचानी 😍 #पड़ती हैं ।
कुछ मीठी सी ठंडक है आज⚔ इन हवाओं में,
शायद दोस्तो की यादों का कमरा खुला रह गया है…!
मेरे 🙋 मुँह लगोगे तो जल 🔥 जाओगे क्योकि,
लोगों कि नज़र 👁 मैं बहुत 👌 बदनाम हुं मैं..
खौफ तो आवारा🐕 कुत्ते भी मचाते हैं
पर दहशत हमेशा 🐅शेर की रहती है..
नाम और पहचान चाहे छोटी हो
पर अपने दम पर होनी चाहिए।
”मेरी पहचान बस इतनी जान लो ,
बेनाम नहीं मुझे तुम गुमनाम जान लो।”
इतिहास में पहली बार इंग्लिश में शायरी…
The जनाजा Of आशिक is निकला From The गली
Of महबूबा With Very ज़ोर-शोर!
The महबूबा झाकी From The Door बोली, मर गया हरामखोर..!
clAss के वो दिन बडे याद आते हैं,
जब टीचर कहते थे,
जिसे बाते करनी है,
वो #_clAss से बाहर चले जाओ
और wo मुझे इशारा करती थी चलें क्या!…
हमारे 😉 लिए #वही दोस्त 👬 सबसे #खास✌😘 होते है,
जिसके बारे में #घरवाले😠 बोलते है,
इसके साथ दोबारा दिखा 👀 तो “Teri”👉#टांगे 😂 तोड़ देंगे..
जाते हुए उसने सिर्फ इतना ही कहा था
मुझसे ओ पागल अपनी जिंदगी 🌍जी लेना,
वैसे प्यार अच्छा 😍करते हो.. 😘
बदमाश होने के लिए अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है,
पुलिस 👮 तो तब पीछे आती है
जब हम कामयाब 😎 होने #लगते है..!!
ना जाने कब मिलेगी 👸👈
वो जो 😍 हमसे 💏 प्यार करेगी..
और 😍 मुझसे कहेगी अगर 👸👈 तुमने बात ❌ नहीं की
तो 👸 मैं मर 💀 जाउंगी.
पगली👩 तु 👉कितना भी ना ना बोल,
लेकिन तेरी👩 आँखों को देखकर पता चलता है की,
तु👩 सिर्फ मेरी👨 है और मेरी 👫ही रहेगी..!
छोरी बोली तू बुरा ना
मानिये पर तेरा Style तो जम्माइ Desi👌लागै से ,
मै बोल्याअक बावली इस बात का इ तो Attitude😏 सै म्हारे म…!!
अब तू 👸 ही सोच
तेरे मम्मी 👩 पापा 👨 कितना ख्याल रखेंगे तेरा,
क्या तुझे नही लगता कि
अब ये जिम्मेदारी मुझे ले लेनी चाहिए..
तैरना🏊है तो🌊समंदर में तैरो,
नदी नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो Maa Baapसे करो
इन बेवफाओं में क्या रखा है !!
अगर उनके 👩 2 मिनट ऑफलाइन हो
जाने से तुम्हें 👱 मौत आने ☝लगती है,
तो हाँ मेरे दोस्त 👫 बर्बादी 😜 के रास्ते
पर आगे बढ़ चुके हो तुम ।।
माँ ने सिखाया 👉चीजो को सही #जगह पर रखना,✔️
और #बाप ने सिखाया
लोगो को उनकी #_औकात 💪में रखना !!
लगता है #मेरी नींद का😎 किसी के साथ चक्कर चल रहा है।
कमबख्त😍#सारी_सारी🌌 रात गायब😉रहती है.
मुझे 😎देखना है तो प्यार से देख पगली👩….
एसे गुस्से में तो तेरे घरवाले भी देखते है 😉!!
भीड #इकट्ठी करके तो
किसी को भी हराना आसान है,
लेकिन 😊मजा तब है जब
आपका नाम सुनते ही भीड में भगदड मच जाये😏
अपनी औकात में रहना सीख बेटा..
वर्ना जो हमारी आँखों में खटकते है,
😡 वो #श्मशान में भटकते है ।।
बहुत खुश रहता हूँ 😍आजकल मै,
क्युँकि😒अब उम्मीद😚खुद से रखता हूँ,
औरों से_नहीं ।।
जलील न किया करो किसी फ़क़ीर 👤 को
अपनी चौखट से साहब,
उन्हें सिर्फ माँगना नहीं दुआ देने भी आता_है ।।
धोखा 💔 मिला जब प्यार में,
ज़िंदगी ✊ में उदासी छा गयी,
सोचा था छोड़ दें इस राह को,
कम्बख़त मोहल्ले में दूसरी आ गयी।
जब दुशमन😡👬 पत्थर मारे तो
उसका जवाब 💐फुल से दो,
पर वो 💐फुल उसकी कब्र पर होना चाहिये..
नजर झुका के बात कर #पगली ,
जीतने तेरे पास #कपडे नही होन्गे,
उतने तो मे रोज #लफडे करता हुं….!!!!
यूँ गुमसुम मत बैठो पराये लगते😉 हो,
मीठी🌹 बातें नहीं है
तो चलो झगड़ा🔥 ही कर👸 लो..
देख Pagli सोच Le समझ Le फिर Haa 😎बोल
Ye मेरा ❤ दिल है, 199/- Ka #नेटपैक🌍 Nahi😏
कभी Dosti 😎के लिए लडना हो तो,,
आवाज देना दोस्तो🔫 कसम😡 से #मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर😈 #मारेगें 🔪🔪
अरे यार मुझको 👦कोई बतायेगा कि ये
दिल ❤ पे रखने वाले_पत्थर 🕳#मिलते कहा हैं..!!
तुम्हे आदत हैं, दिल दुखाने 💔की
और हमारी भी 😏 जिद्द हैं,
तुझे दुल्हन बनाने की..!!
वो बुलंदियाँ 🌁 भी किस काम 😒 की #जनाब,
👤 जहाँ इंसान चढ़े और इंसानियत उतर_जाये..!
ज़िंदगी ☺ तभी खूबसूरत होती है,
जब ☝ ज़िंदगी को खूबसूरत बनाने
😘 वाला साथ_हो ।
पैसो 💰 की बात न कर 👧 पगली,
जितना तुने देखा नही होगा
उतना मैने उधार 💰ले रखा है..
पगली 👩 तुझको बनाना हैं अपनी 👸 Qʊɛɛռ,
बस इस Kɨռɢ का अब यही हहैं 🙈 Dʀɛǟʍ..
लडकी #दिल 💕 से अच्छी 😊 होनी चाहिए..!!
अप्सरा👰 तो #पेन्सिल भी है..💃
यूं तो हम है ब्रम्हचारी पर,
जहा देखी नारी Line मारी,
पटी तो हमारी वरना फीर से ब्रम्हचारी..
अपना Attitude उस Revolver की तरह है,
जिसे देखते Hi लोगों की फट Jaati Hai..
जिन लड़कियों को मैं अच्छा नही लगता हूँ
वो चाहे तो अपनी अदाओं से मुझे #मार सकती है..!
दिल बड़ा कर 👩 पगली ,
बाते तो सब ही बड़ी_बड़ी कर लेते है..!!
Attitude Status
झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं…
बाज़ की उडान में कभी आवाज़ नहीं होती..!
लड़कियों 👩 को छोड़ो,
मुझे तो टीचर 👵 भी कहती थी,
कि वहां से उठो, मेरे 👦 सामने आकर बैठो..
कमाल करते है हमसे जलन रखने वाले,
महफ़िलें खुद की सजाते है और चर्चे हमारे करते है…
कुछ पन्ने क्या फटे ज़िन्दगी की किताब के,
ज़माने ने समझा हमारा दौर ही ख़त्म हो गया..
लोग कुछ भी कहे,
हम वही करेंगे जो हमे अच्छा लगे…
क्योंकी वो वो है और #हम हम है….
दुनिया से हमेशा आगे_चलो वरना
पीछे तो दुश्मन भी पडे है..!!
जब दुश्मनी में मज़ा आने लगता है तो ,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते है..😁😏
अपनों को आजमा कर तो देखो,
अगर दुश्मनों से मोहब्बत ना हो जाए तो कहना..!!
मैं कोई छोटी सी कहानी नहीं था,
बस पन्ने ही जल्दी पलट 📖 दिए तुमने..
जलते है दुशमन मेरे क्योंकि,
मेरे दोस्त मुझे दोस्त नही #भाई #मानते_है ।।
मोहब्बत 👫💞 अब समझदार हो गयी है,
हैसियत 💰 देख कर आगे 😏 बढ़ती है ।।
Attitude Life Status
जहाँ कोशिशों 😌 का कद बड़ा ☝ होता है,
😉वहाँ नसीबों 👤 को भी झुकना पड़ता है ।।
मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता ।।
वक़्त आपको बता देता है कि लोग क्या थे
और आप क्या समझते थे..!!
हर चीज़ उठायी जा सकती है,
पर गिरी हुई सोच नहीं।
वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है!
सुनPagli..! #हम तुझ जैसी #लड़कियों को
कभी #भाव नहि देते क्यूँकि,
जिस लड़की से अपना #डुप्पटा तक #संभ्ल्ता ना हो
वो हमारा #दिल क्या सम्भालेगी..!
जंग लगी तलवारो पे Ab धार चढानी होगी,
कुछ लोग औकात भूल गए हैं
शायद उनको 【 Humari】 याद दिलानी होगी..!
जो गुरुर और रुतबा कल था,
वो आज भी हैं और आगे भी रहेगा,
मेरा Attitude कोई Calendar नही जो हर साल बदल जायेगा..!
जिदगी अपने हिसाब से जीनी चाहिए ,
औरो_के कहने पर तो: शेर भी सरकस में नाचते हैं...!
गोलियों से उसे डर लगता है,
जिसने कभी बंदुक ना देखी हो
साला आपुन तो _बादशाह है,
राह चलते बारूद बन जाते है...!
Attitude Status
सिर्फ तुम्हारे सामने ही हम खुद को कमज़ोर पाते है,
वर्ना जो हमारा _दिल जलाते है
हम उनका _शहर जलाते है !!
याद रखना सपने _तुम्हारे है,
तो पूरा भी तुम ही करोंगे,
क्यूंकि ना ही हालात तुम्हारे हिसाब से होंगे और ना लोग !!
हम तो खुशियाँ उधार देने का कारोबार करते है,
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं है इसलिए घाटे में है ।।
हम थोड़ी सी Style क्या मारे..
दुश्मनों की आँखे बड़ी हो गयी..
अभी तो _Entry मारी हैं..
आगे-आगे Dekho #होता हैं क्या
सुनरे... औकात अलफ़ाज़ तेरे मुँह से अच्छा नहीं लगता,
अगर तू सच भी बोले तो सच्चा नहीं लगता..!
जिन्हें ख्वाब देखना अच्छा लगता है
उन्हें रात _छोटी लगती है,
और जिन्हें ख्वाब पूरा करना अच्छा लगता है
उन्हें दिन _छोटा लगता है !!
छाता लगाने का मतलब ये नही कि बच गये पानी से,
डूबाने वाला पानी सिरसे नहीं हमेशा पैर_से आता है..!
जिन्हें हमने अपना समझा वो आज गैरों में है,
हमें दिखाते थे जो _औकात
वो आज किसी और के पैरों में है !!
जितना बड़ा सपना होगा उतनी बड़ी तकलीफ होगी,
और जितनी बड़ी तकलीफे होंगी उतनी बड़ी _कामयाबी होगी !!
Attitude Status In Hindi
लोग मेरी पीठ पीछे क्या कहते है,
इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता,
क्यूंकि मै चुनौतियों से लड़ता हूँ सोच से नहीं !!
ख्वाइशो का कैदी हूँ,
मुझे हकीक़ते सज़ा देती है,
आसान चीजो का शौंक नहीं
मुझे मुश्किलें मज़ा देती है !!
जब-जब किसी ने मेरे मुल्क को ललकारा है,
हर हिन्दुस्तानी ने दुश्मन के छाती में तिरंगा _गाड़ा है !!
अगर मिलती मुझे एक दिन बादशाही तो,
ए दोस्तों मेरी रियासत में तुम्हारी तस्वीर की सिक्के चलते !!
दहशत बनाओ तो __हमारे जैसी...
वरना ख़ाली डराना तो कुत्ते भी जानते है,
रेगिस्तान भी _हरे हो जाते है,
जब अपने _साथ अपने भाई खड़े हो जाते है...!!
एक अजीब सी बस्ती में ठिकाना है मेरा,
जहाँ लोग मिलते कम, झाकत्ते ज्यादा है !!
कागजो पर तो अदालते चलती है हम तो रॉयल छोरे है
फैसला on_the_spot करते है.
माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हवाए भी हैरान है !!
मत _कोशिश करो मुझ जैसा बनने की.
क्यूंकि #शेर #पैदा होते है बनाए नहीं जाते !!
डूब जाए आसानी से मै वो कश्ती नहीं,
मिटा सको तुम मुझे ये बात तुम्हारे _बस की नहीं !!
अच्छा हुआ पूरी _दुनिया मेरे खिलाफ है,
अब बराबरी की लडाई होगी !!
मुश्किलें जरूर है मगर ठहरा _नहीं हूँ मै,
मंजिल से ज़रा कह दो अभी पहुँचा नहीं हूँ मै !!
कामयाबियों का जूनून होना चाहिए,
फिर मुसीबतों की क्या _औकात !!
बाद्शाह नही Tiger हूँ मै ,
इसलिये लोग इज्ज़त से नही मेरी इजाज़त से मिलते है..!
अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है,
चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा ले !!
काश वो एक मौक़ा तो देती बात करने का
हम उसे भी रुला देते उसके सितम सुना सुना के..!
लौट कर आया हूँ हिसाब करके जाऊंगा,
हर एक को उनकी औकात _दिखा कर जाऊंगा !!
वक़्त का खेल तो देखो यारो,
कल तक जो हमसे जलते थे,
वोही आज मिलने को मचलते है !!
सिर्फ दिखावे के लिए अच्छा बनना,
शायद_बुरा होने से भी बुरा है..!
Bhai Attitude Status
खुद से कभी हारा नहीं,
तो ये दुनिया क्या हारा पायेगी !!
मेरे बारे में सोचा करो,
तुम्हारी सोच में इजाफा होगा !!
आदत हमारी खराब नहीं बस जिंदगी थोड़ी रॉयल जीते है...
जुल्फ़े चाहे कितनी भी हसीन क्यों ना हो ,
मेरा Attɨtʊɖɛ वाला Status ही fв पर आग़ लगा देता है ...
जिस दिन हमने अपना रॉयल अंदाज़ दिखाया..
उस दिन ये #Attitude वाली
लड़कियां खड़े खड़े ढेर हो जाएंगी
हुकूमत तो हमारी आज भी होती साहेब,
अगर हमारी _कौम में कुछ लोग दलाल ना होते !!
अपने नाम की दहशत मत दिखा बेटे,
क्यूंकि बिन पर के कबूतर कभी
उड़ान नहीं भरा करते
खून _अभी वो ही है, ना ही शौक बदले ना ही जूनून,
सून लो फिर से, रियासते गयी है रूतबा नही,
रौब ओर _खौफ आज भी वही हैं ..!
मेरी_पोस्ट पढ़लिया करो,
ऐ इंसानो, तुम्हारा तो पता नही पर मुझे अच्छा लगेगा..!
ज़िन्दगी की Race में जो लोग आपको
दौड़ कर हरा नहीं पाते,
वही लोग आपको तोड़ कर हराने की कोशिश करते है !!
DP तो बस दिखाने के लिए है…
वरना आफत मचाने के लिए तो मेरा नाम ही काफी है….
ज़िन्दगी में इतनी तेज़ी से आगे _दौड़ों,
की लोगो के बुराई की धागे आपकी
पैरो में ही आकर टूट जाए !!
उसूलो पर ज़िन्दगी जिया करो दुश्मन भी बेशुमार होंगे ,
इरादें जितने भी उम्दा हो उनके,
हम उनसे चार कदम आगे होंगे !!
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ख़्वाहिशों का है.
न तो किसी को ग़म चाहिए
और न #किसी को कम चाहिये..!
मेरी औकात से ज्यादा बेटा मेरे#नाम के चर्चे है,
और तेरी औकात से ज्यादा तो मेरे सिगरेट के खर्चे है !!
अपने अंदाज़ में जियो,
दुसरो को नज़र अंदाज़ करके !!
सुन be छोरी मेरे पास _Attitude है,
तेरे बाप का _पैसा नहीं जो खत्म हो जाए !!
नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वर्ना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है...!
जिद ना किया करो मेरी दास्ताँ सुनने के लिए,
मै हंसकर भी सुनाऊंगा तो तुम रो पड़ोगे !!
बेवफ़ा कहने से पहले मेरी रंग रंग का खून _निचोड़ लेना,
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना !!
सुन बेटे मुझे मारना हो तो छुप कर मारना,
क्यूंकि #सामने से तो मै #ज़ार पर भारी हूँ !!
मसला एक ये भी है दुनिया का
अगर कोई अच्छा है तो क्यों है..!
कुछ लोग मिलके कर रहे है मेरी बुराई.
तुम बेटे इतने सारे और मै अकेला मचा रहा हूँ तबाही !!
माशूका नहीं हूँ जो बेफवाई करूँगा,
तेज़ तलवार हूँ सिर्फ तबाही करूँगा !!
अपनी _Time आएगा इस भरोसे पे मत रहो,
क्यूंकि अपना Time आता नहीं,
लाना पड़ता है.
बढती जिन्दगी के साथ Problems का आना_ तो Compulsory हैं...
लेकिन _Problems के साथ दुनिया की "वाट" लगा दे ,
ऎसा Attitude रखना भी _Necessary है...!
माना की _ऊंचाई पर चढ़ना कठिन होता है,
लेकिन ऊपर से नज़ारा भी अलग होता है !!
हिचकियाँ आ रही हैं, जरूर कोई चाहने वाली,
मेरी D_P पर हाथ_फेर रही होगी..!
जो बेहतर होते है उन्हें इनाम मिलता है,
जो बेहतरीन होते है उनके नाम पर इनाम होता है !!
जहाँ तुम्हारा डर खत्म हो जाता है,
वहां से हमारा कहर शुरू होता है !!
सुनो इश्क़ के पहले जलेबी की चाशनी सी थी ,
तुम इश्क़ के बाद लाल_मिर्च सी हो गयी हो ,
समझा दो उन समझदारो को,
की कातिलो की गली में भी दहशत हमारे ही _नाम की है !!
कुछ_सही तो कुछ खराब कहते है,
लोग हमे _बिगड़ा हुआ नवाब कहते है!!
आज ना बहुत याद आरी है तुम्हारी ,
मन करता है तुम जहाँ भी हो अगवा करवा लूँ..!
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कोड़ी की लोग अपनी _हसियत के गुण गाते है !
यूँ ना अपने मिजाज़ को चिड़चिड़ा कीजिये,
अगर करे कोई छोटी _बात तो दिल बड़ा कीजिये !!
अपनी तो एक हि पेहचान है.
हस्ता चेहरा शराबी आंखे नवाबी_शान
और दोस्तो के लिये Jäãñ ★
तू मेरे पाँव के जूते जैसा ही हैं ,
बस फर्क इतना ही हैं कि ,
मेरे पैरों को Branded जूतें ही पहनने का शौक हैं..!
जो इज्ज़त से बात करे उस पे जान वार देता हूँ,
जो अकड़ से बात करे उसे be-मौत _मार देता हूँ !!
हम भी शरीफओ में आते,
अगर कोई उंगली ना करे तो !!
हम खराब लोगों मे एक खूबी हैं,
हम मुसीबत में काम आते हैं..!
वो लड़ रहे है ताकि हम पर _राज़ कर सके,
हम लड़ रहे है ताकि खुद पर नाज़ कर सके !!
अभी उम्र छोटी है इसलिए दहशत कम है।।
थोडा टाइम रुको,
ज़िंदगी...जियेगे शान से और दहशत होगी रॉयल नवाब के नाम से..
मै #झुक जाऊ तो मसला आसान हो जाएगा,
लेकिन इसमें मेरे किरदार का बड़ा नुकसान हो जाएगा !!
बदमाश तो हम जन्म से हैं ,
पर कभी कोई BADMASHI दिखाई नही,
जिस _दिन Badmashi देखा दी,
उस दिन लोगो का घर से निकलना मुश्किल हैं..!
दिल का अच्छा हूँ इसीलिए सब कुछ सह लेता हूँ,
अगर तमाशा करने लगे तो
ज़िन्दगी जीने के लिए छोटी पड़ जाएगी !!
दरिया बनकर किसी को डुबाने से बेहतर है,
की जरिया बनकर किसी को बचाया जाए !!
तजुर्बे ने शेर की खामोश रहना सिखाया,
क्यूंकि दहाड़ कर कभी शिकार नहीं किया जाता !!
लोगो ने हमें सिर्फ काम के लिए इस्तेमाल किया,
क्यूंकि उनका _काम था और हमारा नाम था !!.
0 Comments